Advertisement

योगी सरकारः काम संतोषजनक नहीं रहा तो मंत्री-अफसरों की होगी छुट्टी

यूपी की योगी सरकार ने 2019 मिशन योजना पर काम करना शुरू कर दिया है। हर विभाग का 90 दिन का टारगेट रखा जाएगा और सौ दिन में हर विभाग का लेखा जोखा जारी किया जाएगा। काम संतोषजनक नहीं पाया गया तो मंत्री व अफसरों की छुट्टी हो सकती है।
योगी सरकारः काम संतोषजनक नहीं रहा तो मंत्री-अफसरों की होगी छुट्टी

यूपी सरकार ने अपने हर विभाग की समीक्षा करने का फैसला लिया है। योगी के मंत्री 90 दिन के टारगेट का प्रेजेंटेशन देंगे और अपने विभाग का लेख्रा जोखा बताएंगे। फिर सौ दिन की सरकार का बही खाता जारी किया जाएगा।

सरकार की मंशा अगले लोकसभा चुनाव में बेहतर नतीजे लाने की है। समीक्षा में टारगेट पूरा नहीं करने वाले मंत्री व अफसर भी नपेंगे। काम बेहतर पाए जाने पर अन्य विभाग का काम भी सौंपा जा सकता है। 90 दिन पर होने वाले प्रेजेंटेशन दस दिन तक चलेंगे और किस विभाग में कितना काम हुआ है, इसकी जानकारी भी जनता को दी जाएगी।

भाजपा का मानना है कि अगर अभी से कमर नहीं कसी जाएगी तो फिर आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए मुश्किलें भी खड़ी हो सकती हैं।जिसके चलते नतीजों पर आधारित काम को बल दिया जा रहा है। योगी के जनता दर्शन में बारी बारी से मंत्रियों को लगाया जा रहा है जो तत्काल लोगों की समस्याओं को निदान कराने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad