Advertisement

उन्‍नाव गैंगरेप केस: सीबीआई ने दायर की चार्जशीट, भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर को बनाया आरोपी

उन्नाव गैंगरेप केस में सीबीआई ने चार्जशीट दायर की है। सीबीआई ने भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर को नामजद...
उन्‍नाव गैंगरेप केस: सीबीआई ने दायर की चार्जशीट, भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर को बनाया आरोपी

उन्नाव गैंगरेप केस में सीबीआई ने चार्जशीट दायर की है। सीबीआई ने भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर को नामजद आरोपी बनाया है।

इससे पहले सीबीआई ने रेप मामले की पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत के सिलसिले में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई और चार अन्य के खिलाफ अपना पहला आरोप पत्र दायर किया था। मृतक की बेटी से कथित तौर पर बलात्कार करने को लेकर भाजपा विधायक जेल में हैं।

जांच एजेंसी ने विधायक के भाई जयदीप सिंह उर्फ अतुल सिंह सेंगर, उसके साथी विनीत मिश्रा उर्फ विनय मिश्रा, बीरेंद्र सिंह उर्फ बऊवा, रामशरण सिंह उर्फ सोनू सिंह और शशि प्रताप सिंह उर्फ सुमन सिंह के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया। सभी राज्य के उन्नाव जिले के माखी गांव के निवासी हैं।

क्या है मामला?

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले की एक युवती भाजपा के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाया था। उसने मामला 4 जून, 2017 का बताया था।

हाल ही में जब बीते 3 अप्रैल को विधायक के भाई अतुल ने कथित तौर पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया, तब 8 अप्रैल, 2018 (रविवार) को पीड़िता ने परिवार समेत मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया था। 9 अप्रैल को पीड़िता के पिता की पुलिस हिरासत में मौत हो गई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad