Advertisement

गुजरात में दर्दनाक हादसा, सड़क किनारे सो रहे लोगों को ट्रक ने कुचला, 13 की मौत

गुजरात के सूरत में दर्दनाक हादसा हो गया है। सोमवार की सुबह कोसांबा में एक ट्रक ने सड़क किनारे सो...
गुजरात में दर्दनाक हादसा, सड़क किनारे सो रहे लोगों को ट्रक ने कुचला, 13 की मौत

गुजरात के सूरत में दर्दनाक हादसा हो गया है। सोमवार की सुबह कोसांबा में एक ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे 18 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में मौके पर हीं 13 लोगों की मौत हो गई। गुजरात पुलिस के मुताबिक सभी श्रमिक थे और राजस्थान के रहने वाले थे। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये घटना रात के करीब 12 बजे के आसपास हुआ। तेज रफ्तार से जा रहे डंपर चालक ने ओवरटेक करने की कोशिश करते हुए गन्ने से लदे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी।

टक्कर की वजह से डंपर अनियंत्रित हो गया और फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों पर पलट गया। जिससे इस हादसे में तेरह लोगों की मौत हो गई। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad