Advertisement

गाय को बचाने में गई तीन मुसलमानों की जान

एक तरफ जहां गोमांस के नाम पर कई अल्पसंख्यकों को मॉब लिंचिंग का शिकार होना पड़ा है, वहीं दूसरी ओर गाय को बचाने के प्रयास में तीन मुसलमानों को अपनी जान गंवानी पड़ी।
गाय को बचाने में गई तीन मुसलमानों की जान

यह मामला उत्तर प्रदेश का है। जहांगीर, दिलशाद और असलम राजस्थान के अजमेर से ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह से जियारत करके वापस आ रहे थे।

उनकी कार गाय को बचाने की कोशिश में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। खबरों के मुताबिक जब ड्राइवर ने सड़क पर आ गई एक गाय को बचाने के लिए गाड़ी को अचानक से दाएं घुमाया, तो  कार डिवाइडर से टकरा गई। यह दुर्घटना लखनऊ से लगभग 60 किलोमीटर दूर उन्नाव में हुई। मारे गए लोग बिहार के रहने वाले थे।

द टेलीग्रीफ के अनुसार कार में छह लोग सवार थे। सभी 14 जुलाई को अजमेर पहुंचे थे। बिहार वापस होने से पहले वे एक दिन दिल्ली में रुके और अपनी कार की मरम्मत करवाई। दिल्ली से सभी असलम के बेटे का अलीगढ़ स्थित एक पब्लिक स्कूल में भर्ती कराने के लिए गए। वहां से लख्‍ानऊ जाते हुए यह हादसा हुअा। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad