Advertisement

सुखोई-30 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

असम के नागौन जिले के पास लाओखोवा में सुखोई-30 लड़ाकू विमान मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया लेकिन सौभाग्य यह रहा कि पायलट और सह-पायलट विमान से सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे।
सुखोई-30 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

एसयू-30 लड़ाकू विमान ने मंगलवार की सुबह नियमित अभ्यास के दौरान तेजपुर के सलानीबारी वायुसेना अड्डे से उड़ान भरी थी और कुछ ही देर बाद तकरीबन 12.30 बजे वायुसेना स्टेशन से उसका रडार संपर्क टू गया। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि संपर्क टूटने के थोड़ी देर बाद ही विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिली।

उन्होंने बताया कि विमान में कोई तकनीकी खराबी आ गई थी और पायलट को मजबूरन विमान छोड़कर निकलना पड़ा। दोनों पायलट सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे और और विमान लाओखोवा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्‍क्वायरी बिठा ‌दी गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad