Advertisement

गंगा सागर मेले में भगदड़, छह मरे

पश्चिम बंगाल में मकर संक्रांति के मौके पर गंगासागर मेले के दौरान भगदड़ में 6 लोगों के मारे गए हैं। हादसे 15 अन्‍य के घायल होने की ख़बर है। हादसे की सूचना के बाद मौके पर एनडीआरएफ और पुलिस की टीमों ने पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है साथ ही जो श्रद्धालु घायल हुए हैं उन्हें नजदीक के अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। दूसरी ओर पटना में कल हुए नौका हादसे में मरने वालों की संख्या 25 पहुंच गई है।
गंगा सागर मेले में भगदड़, छह मरे

बताया जा रहा है कि ये भगदड़ यहां के काचुबेरिया इलाके में मेले से लौटती भीड़ के बीच हुई। मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया गया है।

प्रशासन द्वारा गंगासागर मेले को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। श्रद्धालुओं ने शनिवार तड़के दो बजकर 52 मिनट के बाद से पवित्र स्नान शुरू किया और रविवार सुबह दो बजकर 15 दिन मिनट तक स्नान करने का शुभ समय था, जिसके लिए लाखों की संख्‍या में श्रद्धालु यहां आए हुए थे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad