Advertisement

किसानों की आत्महत्या पर शिवराज के मंत्री का अजीबोगरीब बयान, बोले-सुसाइड कौन नहीं करता

जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा नेताओं को मीडिया को मसाला देने वाले बयानों से बचने की सलाह...
किसानों की आत्महत्या पर शिवराज के मंत्री का अजीबोगरीब बयान, बोले-सुसाइड कौन नहीं करता

जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा नेताओं को मीडिया को मसाला देने वाले बयानों से बचने की सलाह दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर कई ऐसे नेता ऐसा हैं जो लगातार इसकी अनदेखी कर रहे हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश का है। वहां के शिवराज सिंह कैबिनेट के मंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने किसानों की आत्महत्या को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है।

पाटीदार ने कहा कि सुसाइड कौन नहीं करता? व्यापारी करता है, पुलिस कमिश्नर भी करता है। ये पूरे वर्ल्ड की प्रॉब्लम है। उन्होंने कहा कि सुसाइड का कारण जो सुसाइड कर रहा है सिर्फ उसे पता है। हम लोग सिर्फ अंदाज लगाते हैं।


बालकृष्ण पाटीदार खरगोन विधानसभा क्षेत्र से विधायक और शिवराज सरकार में कृषि राज्यमंत्री हैं। वे पाटीदार समाज के अध्यक्ष भी हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad