Advertisement

राजस्थान के झालावाड़ में गिरी स्कूल की छत, चार छात्रों की मौत

राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल की इमारत ढह जाने से चार बच्चों की मौत हो गई...
राजस्थान के झालावाड़ में गिरी स्कूल की छत, चार छात्रों की मौत

राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल की इमारत ढह जाने से चार बच्चों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी। यह घटना जिले के मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी सरकारी स्कूल में उस समय हुई जब बच्चे कक्षाओं में पढ़ायी कर रहे थे।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने एसपी अमित कुमार के हवाले से यह जानकारी दी है। एसपी ने बताया कि पिपलोदी प्राथमिक विद्यालय, झालावाड़ की छत गिरने से 3-4 छात्रों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही झालावाड़ के कलेक्टर और एसपी अमित कुमार बुडानिया मौके के लिए रवाना हुए।

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वहां अफरा-तफरी का माहौल देखा जा सकता है। स्थानीय लोग मलबा हटाने में जुटे हैं। एक बुलडोजर भी बचाव कार्य में मदद करता नजर आ रहा है। सैकड़ों लोग ढही हुई इमारत के आसपास इकट्ठा हैं, जबकि कई स्थानीय निवासी हाथों से ईंटें हटाकर मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा, “झालावाड़ जिले के पिपलोदी मिडिल स्कूल से दुखद खबर मिली है। स्कूल की छत गिरने से तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और कुछ बच्चे घायल हुए हैं। मैंने जिला कलेक्टर और अन्य अधिकारियों को घायलों को हर संभव मदद और इलाज देने के निर्देश दिए हैं। इस घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाएगी ताकि कारणों का पता लगाया जा सके।”

कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने हादसे को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स पर लिखा– झालावाड़ के मनोहरथाना में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने की घटना दुखद है, जिसमें कई बच्चों और शिक्षकों के हताहत होने की खबर मिल रही है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस हादसे में जनहानि कम हो और घायल लोग जल्द स्वस्थ हों।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad