त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत रॉय एक के बाद एक बयान देकर खलबली मचा रहे हैं। बुधवार को रॉय ने रोहिंग्या मुस्लिमों को ‘‘बहुत बुरा’’ और ‘‘ सुरक्षा के लिए खतरा’’ बताते हुए कहा कि यदि रोहिंग्या मुस्लिमों को देश में बसने की अनुमति दी गई तो इससे ‘‘हिंदुओं का पलायन’’ हो सकता है।
समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक उन्होंने कहा कि इन अवैध अप्रवासियों को निर्वासित करने के केन्द्र के कदम का विरोध करने वाले राजनीतिज्ञ ‘‘ गंदी राजनीति’’ कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘भारत म्यांमार के रखाइन प्रांत के साथ अपनी सीमा साझा नहीं करता है। तो फिर हमें इन रोहिंग्या को शरण क्यों देनी चाहिए और यदि भारत ऐसा करता है तो कल को किसी अन्य देश के इस तरह के प्रवासियों को शरण उपलब्ध करानी होगी।’’
इससे पहले पटाखा बिक्री बैन पर उन्होंने कहा था, “कभी दही हांडी, आज पटाखा, कल को हो सकता है प्रदूषण का हवाला देकर मोमबत्ती और अवार्ड वापसी गैंग हिंदुओ की चिता जलाने पर भी याचिका डाल दे!”
कभी दही हांडी,आज पटाखा ,कल को हो सकता है प्रदूषण का हवाला देकर मोमबत्ती और अवार्ड वापसी गैंग हिंदुओ की चिता जलाने पर भी याचिका डाल दे !
— Tathagata Roy (@tathagata2) 10 October 2017
 
                                                 
                             
                                                 
                                                 
			 
                     
                    