Advertisement

पीएम के ओडिशा दौरे से पहले नक्सलियों ने जताया विरोध, की तोड़फोड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओडिशा दौरे से पहले नक्सलियों ने अपना विरोध दर्ज किया है। नक्सलियों ने राज्य के दोइकल्लू रेलवे स्टेशन पर आज सुबह तोड़फोड़ की और दो धमाके किए। मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से दो वॉकी-टॉकी सेट भी मिले हैं।
पीएम के ओडिशा दौरे से पहले नक्सलियों ने जताया विरोध, की तोड़फोड़

जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने प्रधानमंत्री की यात्रा के विरोध में स्थानीय भाषा में पोस्टर भी लगाए हैं। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस वारदात को 30 से अधिक नक्सलियों ने अंजाम दिया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। नक्सलियों ने रेलवे की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 और 16 अप्रैल को ओडिशा में आयोजित भाजपा कार्यकारिणी की एक बैठक में शामिल होने वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी इस बैठक को संबोधित करेंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके बस्तर से कनाडाई नागरिक लापता हो गया था। सोमवार को लापता हुए कनाडाई नागरिक को गुरुवार को नक्सलियों ने सुरक्षित रिहा कर दिया था।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad