Advertisement

मुलायम सिंह यादव की आवाज की जांच करेगी पुलिस

उत्तर प्रदेश कैडर के अाईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की ओर से कथित तौर पर दी गई धमकी की जांच पुलिस करेगी। ठाकुर ने पुलिस में मुलायम सिंह यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन पुलिस ने साफ कर दिया है कि जांच के बाद ही इस मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी।
मुलायम सिंह यादव की आवाज की जांच करेगी पुलिस

गौरतलब है कि अमिताभ ठाकुर ने मुलायम सिंह यादव की ओर से एक धमकी भरा फोन आने की शिकायत की। ठाकुर ने पूरी आवाज को रिकार्ड कर मीडिया में प्रचारित भी कर दिया। सूत्रों के मुताबिक पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में यह कहा गया है कि पहले आवाज की जांच की जाएगी उसके बाद ही कोई आगे की कार्रवाई होगी। ठाकुर की ओर से मीडिया को बातचीत का ब्यौरा दिया गया है वह इस प्रकार है। 

नेताजी बात करना चाहते हैं आपसे

अमिताभ - कौन नेताजी

माननीय मुलायम सिंह जी

अमिताभ - अच्छा

मुलायम सिंह - हेल्लो

अमिताभ - जय हिन्द सर अमिताभ बोल रहा हूँ सर

मुलायम सिंह - अमिताभ ठाकुर, जसराना की दावत वाली बात भूल गए आप, वही करना पड़ेगा आपका

अमिताभ - सर आदेश करें सर

मुलायम सिंह - आदेश का मना क्यों कर रहे, जसराना में रामवीर के यहाँ जब दावत थी तो भूल गए आप

अमिताभ - सर मैं समझ नहीं पाया सर

मुलायम सिंह - आप थे

अमिताभ - सर मैं था तो जब आप मुख्यमंत्री थे

मुलायम सिंह – फिर, बड़ी बदतमीजी थे आप तो

अमिताभ - क्या हो गया सर

मुलायम सिंह - सब बता रहे है कि @@ कर रहे हैं , तुम बड़े भले, डाक्टर साहब ने कहा पता है आपको, रामवीर की दावत में स्कूल में ले कर गए अन्दर

अमिताभ - सर समझ नहीं पा रहा हूँ

मुलायम सिंह - वहां हमने बचाया तुम्हे पीटते से, सब मारना चाहते थे, स्कूल में गए थे आपको

अमिताभ - सर क्या आदेश है समझ नहीं पा रहा हूँ

मुलायम सिंह - उससे ज्यादा हो जाएगा आपका, बता दे रहा हूँ , अच्छा ठीक चलो, आपसे हमदर्दी रही मैं पटना गया वहां, घर वालों ने कहा मेरा लड़का है देखते रहना, अच्छा आप चुप रहे,

अमिताभ - सर क्या हुआ समझ नहीं आ रहा है

मुलायम सिंह - तुम बिना उसके खिलाफ करने लगते हो

अमिताभ - किसके खिलाफ सर

मुलायम सिंह - अब हम बता देंगे, अब आप सुधर जाईये, इत्ता ही कह दिया मैंने 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad