Advertisement

व्यापमं मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल और सीबीआई ने एक संयुक्त अभियान के तहत व्यापमं घोटाले के मुख्य आरोपियों में शामिल रमेश शिवहरे को आज कानपुर से गिरफ्तार कर लिया जो पिछले तीन साल से फरार था।
व्यापमं मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद ने फोन पर पीटीआई भाषा से कहा, हमने आज सुबह शिवहरे को गिरफ्तार किया। व्यापमं घोटाले से जुड़े कई मामलों में सीबीआई को उसकी तलाश थी।

सीबीआई सूत्रों ने दिल्ली में बताया कि सीबीआई ने व्यापमं नाम से जाने जाने वाले मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल के काम-काज में कथित अनियमितताओं से संबंध में पांच मामलों की जांच की थी जिनमें शिवहरे वांछित था। शिवहरे पिछले तीन साल से फरार था और उसे पकड़ने में मदद करने वालों को 10,000 रुपये का पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई थी। उत्तर प्रदेश निवासी शिवहरे की पत्नी महोबा में स्थानीय निकाय की एक सदस्य थी।

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि शिवहरे इस घोटाले में अहम भूमिका निभाने वालों में से एक था और उसे यूपीएसटीएफ और सीबीआई ने एक संयुक्त अभियान के तहत कानपुर के कल्याणपुर इलाके की आवास विकास कॉलोनी से गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि उसे आज एक अदालत में पेश किया जाएगा जिसके बाद उसे भोपाल ले जाया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement