Advertisement

जम्मू-कश्मीर की पहली महिला सीएम बनेंगी महबूबा मुफ्ती

लंबे अर्से से जारी गतिरोध खत्म होने का साथ ही जम्मू कश्मीर में सरकार गठन का रास्ता साफ हो गया है। पीडीपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती सईद की बेटी महबूबा मुफ्ती को आज सर्वसम्मति से पीडीपी विधायक दल ने अपना नेता चुन लिया। साथ ही पार्टी ने महबूबा को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार भी घोषित कर दिया।
जम्मू-कश्मीर की पहली महिला सीएम बनेंगी महबूबा मुफ्ती

पीडीपी विधायकों, विधान परिषद सदस्यों और सांसदों की गुरुवार शाम हुई बैठक में 56 वर्षीय पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को विधायक दल की नेता चुना गया। पार्टी के वरिष्ठ नेता मुजफ्फर बेग ने बैठक के बाद कहा कि महबूबा मुख्यमंत्री पद के लिए नामित गईं हैं। महबूबा ने उनके नेतृत्व पर भरोसा करने और पार्टी विधायक दल का नेता चुने जाने पर पार्टी विधायकों का शुक्रिया अदा किया।

 

महबूबा ने राज्य में सरकार गठन को लेकर करीब तीन महीने तक चले गतिरोध के दौरान पीडीपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के समर्थन को लेकर उनका शुक्रिया भी अदा किया। इसी के साथ राज्य में सरकार गठन का रास्ता तय हो गया। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को सरकार के शपथ ग्रहण के संबंध में ऐलान किया जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार 29 मार्च को महबूबा मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकती हैं।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad