Advertisement

मध्य प्रदेश: अज्ञात लोगों ने महात्मा गांधी की मूर्ति में लगाई आग

एक तरफ देश आज दो बड़े नेताओं (इंदिरा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल) को याद कर रहा है वहीं दूसरी तरफ मध्य...
मध्य प्रदेश: अज्ञात लोगों ने महात्मा गांधी की मूर्ति में लगाई आग

एक तरफ देश आज दो बड़े नेताओं (इंदिरा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल) को याद कर रहा है वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में कुछ ऐसा हुआ है, जिसे देखकर लगता है कि देश में बड़े नेताओं को याद करना औपचारिकता भर रह गया है।

महात्मा गांधी के अहिंसा के विचारों की आज पहले से कहीं ज्यादा जरूरत है लेकिन लोग इस विचार के साथ ही हिंसा कर रहे हैं।

मध्य प्रदेश के मुरैना में जौरा गांधी पार्क में कुछ अज्ञात लोगों ने वहां मौजूद महात्मा गांधी की मूर्ति को आग लगा दी। न्यूज एजेंसी एएनआई ने तस्वीर शेयर करते हुए इस खबर की जानकारी दी है।

किस शख्स ने ये शर्मनाक हरकत की है इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। गौरतलब है कि ऐसी ही एक घटना पिछले दिनों गुजरात में देखने को मिली थी जहां महात्मा गांधी की मूर्ति से चश्मा गायब हो गया था।

पिछले साल सेवाग्राम वर्धा आश्रम से महात्मा गांधी का चश्मा गायब हो गया था। देश को एकता और भाईचारे का संदेश देने वाले बापू की मूर्ति का पहले भी अपनाम होता रहा है। यूपी के मुरादाबाद में महात्मा गांधी की मूर्ति को किसी शख्स ने समाजवादी पार्टी की टोपी और गले में दुपट्टा पहना दिया था और उनका चश्मा निकाल लिया था।

महात्मा गांधी ने दुनियाभर को सत्य और अहिंसा का मार्ग सुझाया, अहिंसा को सबसे बड़ी ताकत बताने वाले महात्मा गांधी की मूर्ति के साथ ऐसे बर्ताव की कड़ी से कड़ी शब्दों में निंदा होनी चाहिए और जिस किसी शख्स ने ऐसी ओछी हरकत की है उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad