Advertisement

लखनऊ विश्वविद्यालय का फरमान, ‘वेलेंटाइन डे के दिन कैंपस में दिखेंगे छात्र तो होगी कार्रवाई’

वेलेंटाइन डे पर बजरंग दल या अन्य संगठनों की ओर से जारी फरमान के बारे में तो आपने सुना ही होगा लेकिन अब...
लखनऊ विश्वविद्यालय का फरमान, ‘वेलेंटाइन डे के दिन कैंपस में दिखेंगे छात्र तो होगी कार्रवाई’

वेलेंटाइन डे पर बजरंग दल या अन्य संगठनों की ओर से जारी फरमान के बारे में तो आपने सुना ही होगा लेकिन अब कुछ ऐसी ही हिदायत लखनऊ विश्वविद्यालय ने छात्रों को दी है।

लखनऊ विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों के लिए एडवाइजरी जारी कर कहा है कि वेलेंटाइन डे (14 फरवरी) के दिन कोई भी छात्र विश्वविद्यालय परिसर के अंदर न घूमे। विश्वविद्यालय ने निर्देश को नहीं मानने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

विश्वविद्यालय कार्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि गत वर्षों में ऐसा देखा गया है कि पाश्चात्य संस्कृति से प्रभावित होकर समाज के कुछ नवयुवक 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के रूप में मनाते हैं। इसी संदर्भ में विश्वविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि 14 फरवरी को विश्वविद्यालय में महाशिवरात्रि पर्व का अवकाश है। यह एडवाइजरी 10 फरवरी को जारी की गई।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement