अभिनेता एवं नेता विजय ने करूर भगदड़ के पीड़ितों के परिवारों से सोमवार को यहां महाबलीपुरम में मुलाकात की। तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) के एक सूत्र ने यह जानकारी दी।
टीवीके सूत्र ने बताया कि कुल 37 परिवारों को करूर में एक रिसॉर्ट पर लाया गया था जहां पार्टी ने लगभग 50 कमरे बुक किए थे।
नेता ने उनसे व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की। दोपहर के भोजन की भी व्यवस्था की गई।
सूत्र ने बताया कि विजय ने परिवारों को शिक्षा के साथ साथ आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया।
सूत्र ने बताया कि इससे पहले, पीड़ित परिवारों के सदस्यों को पांच बस में लाया गया था और बाद में उन्हें यहां से लगभग 400 किलोमीटर दूर करूर वापस ले जाया जाएगा।
विजय की पार्टी ने एक रिसॉर्ट में बैठक की व्यवस्था की जहां 50 कमरे बुक किए गए हैं ताकि विजय शोक संतप्त परिवारों से व्यक्तिगत रूप से मिल सकें और अपनी संवेदना व्यक्त कर सकें।
करूर में 27 सितंबर को विजय की रैली के दौरान मची भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो गई थी और 60 से अधिक लोग घायल हो गए थे।