Advertisement

कर्नाटक: प्रधानमंत्री ने इमारत ढहने की घटना के मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेंगलुरु में इमारत ढहने की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को...
कर्नाटक: प्रधानमंत्री ने इमारत ढहने की घटना के मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेंगलुरु में इमारत ढहने की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ इंडिया) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘बेंगलुरु में एक इमारत के ढहने से हुई जनहानि से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।’’

पीएमओ ने पोस्ट किया, ‘‘प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।’’

मंगलवार को हेनूर के निकट बाबुसापाल्या में एक निर्माणाधीन इमारत के ढह जाने से आठ लोगों की मौत हो गई और 13 को बचा लिया गया। पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में इमारत के मालिक, उसके बेटे और ठेकेदार को गिरफ्तार किया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad