Advertisement

जम्मू कश्मीर: झेलम नदी में यात्रियों से सवार नाव पलटी, 4 लोगों की मौत, कुछ लोगों के लापता होने की आशंका

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में मंगलवार को झेलम नदी में एक नाव पलट जाने से चार लोगों की...
जम्मू कश्मीर: झेलम नदी में यात्रियों से सवार नाव पलटी, 4 लोगों की मौत, कुछ लोगों के लापता होने की आशंका

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में मंगलवार को झेलम नदी में एक नाव पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना गंदबल नौगाम इलाके में हुई और कई अन्य लोग अभी भी लापता हैं।स्थानीय लोगों के मुताबिक नाव पर कई स्कूली बच्चे सवार थे।

उन्होंने बताया कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के एक दल को तैनात कर बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक चार शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि कई अन्य लापता हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार हुई बारिश के कारण झेलम नदी के साथ ही झील एवं जलाशयों के जलस्तर में वृद्धि हुई है।

यह घटना श्रीनगर के बटवाड़ा में हुई। अधिकारियों ने कहा कि तलाशी अभियान जारी है। बता दें कि कश्मीर घाटी में पिछले 72 घंटों से भारी बारिश हो रही है, जिससे जेहलम नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है।

बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण नदी का प्रवाह बहुत अधिक होने के कारण यह घटना हुई। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad