Advertisement

इंदिरा अम्मा भोजन का और होगा विस्तार- हरीश रावत

उत्तराखंड सरकार ने महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए शुरु की गई योजना इंदिरा अम्मा भोजन का और विस्तार करेगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आउटलुक से विशेष बातचीत में कहा कि इस योजना से जहां लोगों को पौष्टिक और सस्ता भोजन सुलभ हो रहा हैं वहीं महिलाओं को बड़ी संख्या में रोजगार भी मिल रहा है।
इंदिरा अम्मा भोजन का और होगा विस्तार- हरीश रावत

देहरादून के बीजापुर गेस्ट हाउस में रावत ने आउटलुक संवाददाता से बातचीत में बताया कि पिछले साल इस योजना की शुरुआत हुई थी और राज्य के हर जिले में इसका विस्तार किया जा रहा है। इस योजना के तहत मात्र 20 रुपये में चार रोटी, चावल, दाल, सब्जी, चटनी और अचार दिया जाता है। इसके लिए राज्य सरकार योजना के साथ जुड़ी महिलाओं को दस रुपये की सब्सिडी देती है।

सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत कोई भी व्यक्ति 20 रुपये देकर भोजन कर सकता है। इसके लिए कैटिंन से लेकर खाना बनाने का सभी सामान सरकार की ओर से दिया गया है। कैंटीन में ही बैठकर खाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस योजना में पैकिंग की सुविधा नहीं है। कैंटीन के पास ही गाड़ियों की पार्किंग की भी निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई गई है। कैंटीन के संचालन की पूरी जिम्मेदारी महिला स्वयं सहायता समूह को सौंपी गई है। रावत ने बताया कि इस योजना के लाभ को देखते हुए इसका और विस्तार किया जा रहा है। ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को मिल सके।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad