Advertisement

तीन साल में गिरा सेना का 93वां विमान, पायलट सहित दोनों सुरक्षित

राजस्थान के जोधपुर जिले में आज सुबह 9 बजे भारतीय वायुसेना का एक फाइटर विमान मिग-27 क्रेश होकर जमीन पर गिर...
तीन साल में गिरा सेना का 93वां विमान, पायलट सहित दोनों सुरक्षित

राजस्थान के जोधपुर जिले में आज सुबह 9 बजे भारतीय वायुसेना का एक फाइटर विमान मिग-27 क्रेश होकर जमीन पर गिर गया। गिरने के बाद विमान में आग लग गई। हालांकि, प्लेन में सवार दोनों ही पालयट सुरिक्षत हैं। बताया जा रहा है कि तीन-चार विमान रूटीन उड़ान पर थे, उसी दौरान यह हादसा हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उड़ान के वक्त अचानक विमान जमीन पर आ गिरा, जिससे उसमें आग लग गई, लेकिन पायलट ने पहले ही छलांग लगा दी, जिसके कारण उसकी जान बच गई। पायलट के साथ ही सह पायलट ने भी पैराशूट से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई।

सेना ने इस हादसे को गंभीरता से लेते हुए कोर्ट आॅफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए हैं। हादासा जोधपुर जिले के डांगियावास थाना इलाके में चौका लिंक रोड के नजदीक हुआ है। प्रत्यक्षदर्शी चम्मालाल विश्नाई ने बताया कि सुबह वह खेत पर था। वायुसेना के तीन-चार विमान आसमान में उड़ रहे थे, तभी उनमें एक विमान अचानक नीचे आ गया। हमको लगा यह पालयट का करतब होगा, लेकिन जब देखा कि पायलट तो पैराशूट के माध्यम से अलग उतर रहा है, तब सारा माजरा समझ में आया।

तीन साल में 93 गिरे हैं

वायुसेना से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय वायुसेना के साल 2015 से लेकर अब तक 93 विमान क्रेश हो चुके हैं। जिनमें से सभी विमान फाइटर प्लेन की श्रेणी के हैं। इन हादसों में करीब आधे राजस्थान में हुए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad