Advertisement

हैदराबाद: सुसाइड नोट में 'मेरा दिमाग ही मेरा दुश्‍मन' लिखकर न्यूज चैनल एंकर ने की आत्महत्या

हाल ही में हैदराबाद में एक न्‍यूज चैनल की एंकर का कथित रूप से आत्‍महत्‍या करने का मामला समने आया है। 36...
हैदराबाद: सुसाइड नोट में 'मेरा दिमाग ही मेरा दुश्‍मन' लिखकर न्यूज चैनल एंकर ने की आत्महत्या

हाल ही में हैदराबाद में एक न्‍यूज चैनल की एंकर का कथित रूप से आत्‍महत्‍या करने का मामला समने आया है। 36 वर्षीय न्यूज एंकर राधिका रेड्डी ने रविवार रात पांचवीं मंजिल स्थित अपने घर से कूदकर आत्महत्या कर ली।


मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को एंकर के बैग से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा था कि ‘मेरा दिमाग ही मेरा दुश्मन’ है। बताया जा रहा है कि एंकर डिप्रेशन का शिकार थीं।    

कुक्कटपल्ली पुलिस स्टेशन के उपनिरीक्षक श्री मजीद ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि राधिका रेड्डी ने ऑफिस से घर लौटने के थोड़ी देर बाद आत्‍महत्‍या कर ली। पुलिस के अनुसार ऑफिस से घर लौटने के बाद राधिक अपने घर की टेरिस पर गईं और वहां से कूद गईं। एंकर के सिर पर कई चोटें आईं और उसकी घटनास्‍थल पर ही मौत हो गई।

एंकर का पति से विवाद चल रहा था 

मामले की जांच कर रहे पुलिस ने सोमवार को बताया कि घटना कल देर रात की है। एंकर की पहचान वी राधिका रेड्डी (36) के रूप में की गई है। एंकर का पति से विवाद चल रहा था और फिलहाल वह आपने मात पिता के घर पर रह रही थी।

ऑफिस से घर पहुंचने के बाद आई एंकर की आत्महत्या की खबर

कुकाटपल्ली पुलिस थाने के निरीक्षक वी प्रसन्न कुमार ने पीटीआई भाषा को बताया कि राधिका ऑफिस से कल रात 10.40 मिनट पर घर लौटी। इसे बाद वह इमारत के टॉप फ्लोर पर पुहंची और वहां से छलांग लगा दी। एंकर को अनेक चोटें आई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

'मेरा दिमाग ही मेरा दुश्‍मन'

उन्होंने बताया कि उसके बैग से सुसाइड नोट मिला है जिसमें कहा गया है कि वह ‘डिप्रेशन’ में हैं। उसकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है, 'उसका दिमाग ही उसका दुश्मन' है।

पति से अलग रह रही थी एंकर

पुलिस ने बताया कि करीब 12 साल पहले उसका विवाह हुआ था और उसके दो बच्चे हैं। कुछ घरेलू विवाद के चलते वह पति से अलग रह रही थी। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में ऐसा लग रहा है पारिवारिक विवाद से वह अवसाद में थी और शायद इसी वजह से उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।

साजिश की आशंका से पुलिस का इनकार

पुलिस ने इसमें किसी तरह की साजिश की आशंका से इनकार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पेास्टमॉर्टम के सरकारी अस्पताल भेज दिया है।

रिपोर्ट के अनुसार, राधिका का 14 साल का एक बेटा भी है, जो एंकर के माता-पिता के साथ है। राधिका का छह महीने पहले ही तलाक हुआ था। रिपोर्ट के मुताबिक, राधिका का बेटा मानसिक रूप से पीड़ित है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad