Advertisement

हिमाचल में लग सकता है लॉकडाउन, प्रभावी कदम उठाने के लिए सरकार ने बुलाई कैबिनेट बैठक

हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए राज्य में और प्रभावी कदम उठाने के...
हिमाचल में लग सकता है लॉकडाउन, प्रभावी कदम उठाने के लिए सरकार ने बुलाई कैबिनेट बैठक

हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए राज्य में और प्रभावी कदम उठाने के लिए सरकार ने 5 मई को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि प्रदेश में लॉकडाउन की घोषणा की जा सकती है।

हिमाचल प्रदेश में कोरोना से प्रति दिन 30 से 44 तक मौतें हो रही है और संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है । हालाकि 5 जिलों में रात्रि कर्फ्यू और राज्य में आने वालों पर कुछ पाबंदियां भी लगाई गई हैं मगर हालात अभी गंभीर बने हुए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए सरकार अन्य कठोर कदम उठा सकती है।

वैसे लॉक डाउन के अलावा सरकार के पास कर्फ्यू का भी विकल्प है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर कोरोना की स्थिति से निबटने के लिए जिलों का दौरा कर चुके है। साथ ही अपने विधायकों से भी राय ले चुके है। प्रदेश में धारा 144 भी लगाई जा सकती है और कुछ जिलों में लिकडाउन की संभावाएं बताई जा रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement