Advertisement

केजरीवाल की याचिका पर हाईकोर्ट ने दिया जेटली को नोटिस

दिल्ली हाइकोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा डीडीसीए के दस्तावेजों की मांग पर केन्द्रीय मंत्री अरूण जेटली को नोटिस जारी किया है।
केजरीवाल की याचिका पर हाईकोर्ट ने दिया जेटली को नोटिस

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने साल 1999 से 2014 के बीच में डीडीसीए की बैठकों के मुख्य बिंदुओं की  जानकारी मांगी जिस पर अदालत ने केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली को याचिका पर जवाब देने को कहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स या कार्यकारिणी समिति और जनरल बॉडी की बैठकों के मुख्य बिंदुओं की जानकारी मांगी।  

संयुक्त रजिस्ट्रार पंकज गुप्ता ने जेटली को नोटिस जारी किया। साथ ही उनसे केजरीवाल तथा 5 अन्य आप नेताओं के खिलाफ दायर 10 करोड़ रपये के मानहानि के मुकदमे के संबंध मे केजरीवाल की अर्जी पर 28 जुलाई तक जवाब देने के लिए कहा।

मानहानि मामले में केजरीवाल के अलावा आम आदमी पार्टी के पांच अन्य आरोपी -राघव चड्ढा, कुमार विश्वास, आशुतोष, संजय सिंह और दीपक बाजपई हैं। वहीं आप नेताओं ने जेटली पर डीडीसीए का अध्यक्ष रहते हुए भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया था। जेटली वर्ष 2000 से 2013 तक डीडीसीए के अध्यक्ष थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad