Advertisement

दिल्ली और कोलकाता के बाजारों में लगी भीषण आग, आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 30-30 गाड़ियां मौजूद

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बगरी बाजार और दिल्ली के उद्योग नगर इलाके में रविवार तड़के आग लग गई...
दिल्ली और कोलकाता के बाजारों में लगी भीषण आग,  आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 30-30 गाड़ियां मौजूद

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बगरी बाजार और दिल्ली के उद्योग नगर इलाके में रविवार तड़के आग लग गई जिसने अब भीषण रूप ले लिया है। यह आग इतनी भीषण है कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 30 गाड़ियां लगी हुई हैं। बगरी बाजार के इस हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फायर ब्रिगेड फिलहाल आग पर काबू पाने की हर कोशिश कर रहा है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के कैनिंग स्ट्रीट स्थित बगरी बाजार में शनिवार-रविवार की रात आग लग गई। दमकल कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

कोलकाता के मेयर सोबान चटर्जी के अनुसार आग सुबह 2.45 मिनट पर आग लगी। इमारतों की संख्या ज्यादा होने के कारण दमकल कर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं इसी तरह की एक अन्य दुर्घटना में दिल्ली के उद्दयोग नगर में रविवार सुबह आग लग गई।

खबर लिखे जाने तक दमकल की 30 गाड़िया यहां लगी आग बुझाने में लगी हैं। किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad