Advertisement

जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ के दौरान हिंसक प्रदर्शन, दो लोगों की मौत

कश्मीर के मध्य में स्थित बडगाम जिले के चदूरा इलाके में मुठभेड़ स्थल पर पथराव करने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई में आज दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए ।
जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ के दौरान हिंसक प्रदर्शन, दो लोगों की मौत

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद चदूरा क्षेत्र के दरबाग इलाके को तड़के घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया।

अधिकारी के अनुसार, तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। जब सुरक्षा बलों और छिपे हुए आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो रही थी, उसी समय बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों पर पथराव शुरू कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि इस दौरान हिंसक प्रदर्शनों में गोली लगने से दो स्थानीय नागरिक घायल हुए थे जिन्हें श्रीनगर के महाराजा हरि सिंह अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा था। इस दौरान घायल दोनों स्थानीय नागरिकों को अस्पताल पहुंचाने पर डाक्टरों द्वारा इन्हें मृत घोषित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पैलेट गन चलाई और आंसू गैस के गोले छोड़े जिससे चार अन्य लोग घायल हो गए।  भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad