Advertisement

त्रिपुरा में बीएसएफ जवान ने 3 साथियों को मारी गोली, फिर की खुदकुशी

त्रिपुरा बॉर्डर पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवान ने कथित तौर पर कहासुनी के दौरान अंधाधुंध फायरिंग कर...
त्रिपुरा में बीएसएफ जवान ने 3 साथियों को मारी गोली, फिर की खुदकुशी

त्रिपुरा बॉर्डर पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवान ने कथित तौर पर कहासुनी के दौरान अंधाधुंध फायरिंग कर तीन साथियों की जान ले ली। पीटीआई के मुताबिक, इसके बाद आरोपी जवान ने गोली मारकर खुदकुशी भी कर ली। घटना शनिवार रात को त्रिपुरा में अंतरराष्ट्रीय सीमा की अग्रिम चौकी पर हुई। डीआईडी मृत्युंजय कुमार ने इस मामले की जांच और विस्तृत रिपोर्ट सौंपे जाने के निर्देश दिए हैं।

रात को ड्यूटी से लौटने के बाद हुआ झगड़ा

उनाकोटी के एसपी लखी चौहान ने बताया कि बीएसएफ की 55वीं बटालियन में जवान शिशुपाल (28 साल) त्रिपुरा की मागुरुली बॉर्डर चौकी पर तैनात था। रात करीब 1 बजे शिशुपाल के ड्यूटी से कैम्प लौटने के बाद साथियों से किसी बात को लेकर कथित तौर पर झगड़ा हुआ।

साथी को गोली मारकर भाग रहा था जवान

इसके बाद आरोपी जवान एक साथी को सर्विस राइफल से गोली मारकर भागने लगा। कुछ साथियों ने पीछा किया तो शिशुपाल ने उन पर भी अंधाधुंध फायरिंग की। इस दौरान दो जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए। थोड़ी देर बाद आरोपी जवान ने भी खुद को गोली मार ली।

कैम्प में ड्यूटी पर तैनात संतरी ने आला अफसरों को गोलीबारी की सूचना दी, इसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान चारों की मौत हो गई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad