Advertisement

बीपीसीएल ने रद्द किया तेज प्रताप यादव को आवंटित पेट्रोल पंप का लाइसेंस

बिहार के पूर्व मुख्यंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार के हर सदस्य पर मुसीबतें आती चली जा रही हैं। इस बार पेट्रोल पंप आवंटन को लेकर हुए विवाद के बाद भारत पेट्रोलियम (बीपीसीएल) ने आज बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव का आवंटन रद्द कर दिया है। हालांकि बीपीसीएल ने इस मामले में अभी तक आधिकारिक रुप से कुछ भी कहने से मना कर दिया है।
बीपीसीएल ने रद्द किया तेज प्रताप यादव को आवंटित पेट्रोल पंप का लाइसेंस

इससे पहले बीपीसीएल ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव को नोटिस जारी करते हुए 15 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा था। कंपनी ने उनसे पूछा था उन्हें कैसे पेट्रोल पंप का लाइसेंस मिला।  

बिहार भाजपा के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा था कि 2011 में पटना में पेट्रोल पंप का लाइसेंस लेने के लिए तेज प्रताप यादव ने तेल कपंनी के एक अधिकारी से सांठ-गांठ कर फर्जी कागजात बनाए थे।इस मामले में उन्होंने पेट्रोलियम मंत्रालय से जांच की मांग की थी, जिसके बाद तेल कंपनी ने उन्हें नोटिस जारी किया था।

गौरतलब है कि भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने दिसंबर 2011 में पटना में बेउर जेल के पास एक पेट्रोल पंप के लिए आवेदन मांगा था। जिसके बाद इसमें तेजप्रताप ने भी आवेदन किया था। उनके आवेदन के आधार पर उन्हें पेट्रोल पंप का आवंट कर दिया गया, लेकिन जिस जमीन के आधार पर इस पेट्रोल पंप का आवंटन तेजप्रताप को किया गया था, बाद में वो जमीन ही विवादों में घिर गई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad