Advertisement

नशे में अवैध वसूली करता पकड़ा गया भारतीय जनता युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष

नीमच पुलिस के मुताबिक आरोपी खुद को खनिज अधिकारी बताकर ट्रक वालों से अवैध वसूली कर रहे थे।
नशे में अवैध वसूली करता पकड़ा गया भारतीय जनता युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष

मध्य प्रदेश की नीमच पुलिस ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के नीमच जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भीमावत, भाजपा पार्षद गिरजा शंकर शर्मा और उसके दो साथियों को शराब के नशे में रंगदारी कर ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। जिलाध्यक्ष भीमावत की गिरफ्तारी के बाद से ही भाजपा के नेतागण मीडिया से बातचीत करने में कतरा रहे हैं। नीमच पुलिस के मुताबिक आरोपी खुद को खनिज अधिकारी बताकर ट्रक वालों से अवैध वसूली कर रहे थे।

आज नीमच जिले में पत्रकारों से बातचीत में सिटी एसपी अभिषेक दीवान ने बताया कि फरियादी डम्पर चालक डूंगाराम निवासी उदयपुर राजस्थान जो अपना डम्पर नंबर RJ-07-GB-2817 डबोक राजस्थान से खनिज लेकर रतलाम जा रहा था, तब उसे बीती रात करीब साढ़े दस बजे नीमच से करीब तीन किलोमीटर दूर महू नसीराबाद हाइवे को जोड़ने वाली कनेक्टिंग रोड पर राजस्थानी ढाबे के सामने कुछ लोगों ने रोका। 

पुलिस ने कहा, 'इन लोगों ने अपने आप को खनिज विभाग के अफसर बताया और ट्रक ड्राइवर से रखे कलिंगर (खनिज) के रायल्टी की रसीद मांगी। उन लोगों ने कहा कि अगर रसीद नहीं है तो उसके खिलाफ केस बना दिया जाएगा। और अगर वह चाहे तो पांच हजार रूपए देकर इन सब से बच सकता है।'

इस बीच आरोपियों ने ड्राइवर डूंगाराम से उसकी जेब में रखे 3500 रूपए छीन लिए पर इस बीच हंगामा होता देख किसी ने डायल 100 को फोन लगा दिया और पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसपी नीमच तुषारकान्त विद्यार्थी ने पत्रकारों को बताया, ‘पुलिस ने ड्राइवर डूंगाराम की रिपोर्ट पर भूपेंद्र सिंह भीमावत, सुनील गौड़, मोहित ग्वाला और मनासा नगर पंचायत में भाजपा पार्षद गिरजाशंकर शर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 384 और 34 के तहत मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।‘  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad