असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में भूस्खलन से हुई जान-माल की हानि और बारिश प्रभावित सिक्किम की स्थिति पर सोमवार को चिंता व्यक्त की तथा संकट से निपटने के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारी बारिश के कारण दार्जिलिंग और उत्तर बंगाल के अन्य हिस्सों में हुई तबाही और जान-माल के नुकसान से हम बेहद व्यथित हैं।’’
दार्जिलिंग जिले में हुए विनाशकारी भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। आपदा प्रबंधन कर्मियों ने सोमवार को भी बचाव अभियान जारी रखा है। कई लोग अब भी लापता हैं और हजारों पर्यटक पहाड़ी इलाकों में फंसे हुए हैं।
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा, ‘‘असम के लोगों की ओर से हम बचाव और राहत कार्यों में पश्चिम बंगाल सरकार को हरसंभव सहायता देने के लिए तैयार हैं।’’ उन्होंने यह भी कहा कि असम के लोग ‘‘संकट की इस घड़ी में सिक्किम के हमारे भाइयों और बहनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।’’
शर्मा ने अपने पोस्ट में सिक्किम के मुख्यमंत्री पी एस तमांग गोले को टैग करते हुए कहा, ‘‘असम सरकार मौजूदा बाढ़ और भूस्खलन से निपटने के लिए आवश्यक हरसंभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है।’’
अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में सिक्किम में मूसलाधार बारिश हुई है, जिससे कई स्थानों पर बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति पैदा हो गई है।