Advertisement

असम: गुवाहाटी में हुआ विस्फोट, 4 घायल, जांच जारी

असम के गुवाहाटी में सुक्लेश्वर घाट के पानबाजार में हुए एक विस्फोट में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए...
असम: गुवाहाटी में हुआ विस्फोट, 4 घायल, जांच जारी

असम के गुवाहाटी में सुक्लेश्वर घाट के पानबाजार में हुए एक विस्फोट में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है। जॉइंट सीपी दिगंता बोराह ने बताया कि लगभग 11:45 बजे नदी के किनारे पर एक विस्फोट हुआ। प्रारंभिक जांच से किसी भी तरह की तोड़-फोड़ गतिविधि का पता नहीं चला है। 

धमाके की आवाज सुनते ही इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने आनन-फानन में अपनी दुकानें बंद कर दी। पुलिस मौके पर तुंरत पहुंची और हालात पर काबू पाया। पुलिस ने लोगों से कहा है कि वे अफवाहों पर यकीन ना करें। साथ ही पुलिस ने लावारिस चीजों को भी नहीं छूने की सलाह दी है।

बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंच गया है। इधर चश्मदीदों ने बताया कि धमाका शक्तिशाली था, इसमें घाट की चहारदीवारी टूट गई और उसके ईंट के टुकड़े रास्ते पर बिखर गये। धमाके की वजह से इस इलाके में जाम भी लग गया है।


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad