Advertisement

देश की राजधानी में कुत्ते को लेकर हुए विवाद में ऑटो चालक की हत्या

दिल्ली में द्वारका के एक इलाके में तीन लोगों ने 40 वर्षीय एक ऑटोरिक्शा चालक की हत्या कर दी।  ऑटोचालक की...
देश की राजधानी में कुत्ते को लेकर हुए विवाद में ऑटो चालक की हत्या

दिल्ली में द्वारका के एक इलाके में तीन लोगों ने 40 वर्षीय एक ऑटोरिक्शा चालक की हत्या कर दी।  ऑटोचालक की हत्या सिर्फ इसलिए की गई कि उसका ऑटो कुत्ते को छूकर निकल गया था जिसके बाद कुत्ते के मालिक से ऑटो चालक की बहस हुई।

 समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार-शनिवार की रात द्वारका के मोहन गार्डन इलाके की है। घटना में मृतक विजेंद्र राणा का भाई भी घायल हो गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि विजेंद्र राणा पर चाकू से वार किया गया था जिसके बाद उसे निकटतम अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के घायल भाई का इलाज चल रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad