Advertisement

राजा रघुवंशी के पिंडदान में शामिल हुआ सोनम का भाई, जाने क्या कहा?

इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की मेघालय में हनीमून के दौरान हत्या के बाद उनके परिवार ने 12 जून, 2025 को...
राजा रघुवंशी के पिंडदान में शामिल हुआ सोनम का भाई, जाने क्या कहा?

इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की मेघालय में हनीमून के दौरान हत्या के बाद उनके परिवार ने 12 जून, 2025 को उज्जैन में क्षिप्रा नदी के तट पर उनका 'पिंड दान' किया। इस समारोह में राजा के भाई सचिन और विपिन के साथ-साथ उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद भी शामिल हुए। 

गोविंद ने कहा कि उन्हें अपनी बहन सोनम और उनके कथित प्रेमी राज कुशवाहा के रिश्ते की जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा, "अगर मुझे पता होता कि सोनम और राज के बीच कुछ है, तो मैं उसे राज के साथ भागने या शादी करने की सलाह देता।" 

गोविंद ने राजा के परिवार के साथ एकजुटता जताते हुए कहा कि वह उनकी बहन की गलती के लिए शर्मिंदा हैं और अगर सोनम दोषी पाई जाती हैं, तो उन्हें फांसी की सजा मिलनी चाहिए। मेघालय पुलिस ने सोनम, राज और तीन अन्य आरोपियों- विशाल सिंह चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुरमी को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस के अनुसार, हत्या की साजिश फरवरी में इंदौर में रची गई थी, और राज कुशवाहा इसका मास्टरमाइंड था। सोनम ने राजा को कामाख्या मंदिर में दर्शन के बहाने मेघालय ले जाकर जंगल में हत्या करवाई। 23 मई को वेइसॉन्ग फॉल्स के पास राजा की हत्या कर शव को खाई में फेंक दिया गया। सोनम ने पहले अपहरण की कहानी बनाई, लेकिन गाजीपुर में 9 जून को आत्मसमर्पण कर दिया। राजा के भाई सचिन ने सोनम और राज पर नार्को टेस्ट की मांग की है ताकि पूरी सच्चाई सामने आए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad