Advertisement
Home देश पंजाब हरियाणा हिमाचल पंजाब पुलिस के ‘गलत आकलन’ के कारण बच निकला अमृतपाल?

पंजाब पुलिस के ‘गलत आकलन’ के कारण बच निकला अमृतपाल?

आउटलुक टीम - MAR 24 , 2023
पंजाब पुलिस के ‘गलत आकलन’ के कारण बच निकला अमृतपाल?
पंजाब पुलिस के ‘गलत आकलन’ के कारण बच निकला अमृतपाल?
आउटलुक टीम

पंजाब पुलिस के ‘‘गलत आंकलन’’ के कारण अलगाववादी अमृतपाल सिंह 18 मार्च को पुलिस की गिरफ्त से बच निकलने में कामयाब रहा और अब तक वह पुलिस के हाथ नहीं लग सका है।

अधिकारियों ने गुरूवार को कहा कि ऐसी आशंका है कि अमृतपाल पड़ोसी राज्य हरियाणा फरार हो गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने केवल एक ही स्थान पर चाक-चौबंद तैयारी की थी और उसे उसके गांव में नहीं पकड़ा।

अधिकारियों के मुताबिक, राज्य पुलिस के स्तर पर आंकलन में यह बड़ी चूक थी। उन्होंने कहा कि 23 फरवरी के अजनाला प्रकरण के बाद पंजाब पुलिस ने अमृतपाल पर कार्रवाई करने का फैसला किया, लेकिन आनंदपुर साहिब में आयोजित ‘होला मोहल्ला’ मेले के कारण ऐसा नहीं कर सकी, जहां छह से आठ मार्च तक एक धार्मिक जुलूस का आयोजन होता है।

अधिकारियों के अनुसार, 30 वर्षीय खालिस्तान समर्थक अमृतपाल पर करीबी निगरानी रखने के बाद उसे गिरफ्तार करने के लिए 18 मार्च को बड़ी कार्रवाई शुरू की गई। अभियान तब शुरू किया गया, जब वह अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा से बठिंडा जा रहा था। उन्होंने बताया कि अमृतपाल का पांच वाहनों का काफिले 18 मार्च को अपने गांव से रवाना हुआ और अलगाववादी (अमृतपाल) एक मर्सिडीज कार में सवार था।

अधिकारियों ने बताया कि काफिले को सतलुज नदी पार करनी थी और पंजाब पुलिस के कमांडो की टीम हरिके बैराज पर उसका इंतजार कर रही थी। उन्होंने बताया कि काफिले में शामिल रहे एक पायलट वाहन ने बैराज पर इंतजार कर रहे सशस्त्र पुलिसकर्मियों के दल को देखा।

अधिकारियों के मुताबिक, वाहन चालक अमृतपाल सिंह को इस बारे में सूचित करने के लिए वापस लौटा। उन्होंने कहा कि अमृतपाल ने तुरंत रास्ता बदल दिया और गोविंदवाल साहिब में सतलुज नदी को पार किया, जहां कुछ ही पुलिसकर्मी तैनात थे।

अधिकारियों ने कहा कि पंजाब पुलिस को भरोसा था कि अमृतपाल हरिके बैराज मार्ग का ही सहारा लेगा, जिसके चलते अन्य मार्गों पर खालिस्तान समर्थक को पकड़ने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई थी और पुलिस की गिरफ्त से बच निकलने में कामयाब रहा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से

Advertisement
Advertisement