Advertisement

डोगरा स्काउट के जवानों ने मानेरंग चोटी पर फहराया तिरंगा, 4 जुलाई को हुए थे रवाना

भारतीय सेना के डोगरा स्काउट के जवान लाहुल स्पिति के ऊंचे पर्वत मानेरंग एक्सपीडशन (6593 मीटर) को पूरा कर...
डोगरा स्काउट के जवानों ने मानेरंग चोटी पर फहराया तिरंगा, 4 जुलाई को हुए थे रवाना

भारतीय सेना के डोगरा स्काउट के जवान लाहुल स्पिति के ऊंचे पर्वत मानेरंग एक्सपीडशन (6593 मीटर) को पूरा कर लिया है। 4 जुलाई को 18 सदस्यीय डोगरा स्काउट का दल रवाना हुआ था। 16 जुलाई को दल ने पीक की चढ़ाई की और 22 जुलाई को वापस समुदो पहुँचा।

मानेरंग चोटी को फतह करने वाले इस दल में 2 आफिसर, 2 जेसीओ और 14 अन्य रेंक के अधिकारी शामिल हैं। मानेरंग पर्वत का ट्रैक काफी चुनौती भरा रहा है। इससे पहले भी डोगरा स्काउट का दल मानेरंग पर्वत का ट्रैक कर चुके है।

दल को कमांडर ट्राई पीक्स ब्रिगेड ने हरी झंडी देकर रवाना किया था। इस मौके पर उन्होंने दल के सदस्यों का हौंसला बढ़ाया। इस अवसर पर डोगरा स्काउट के आला अफसर भी मौजूद रहे। इसके अलावा कवांग ओर क्युलिंगस गांव में डोगरा स्कॉउट और काजा अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने मेडिकल कैम्प का आयोजन किया।इस कैम्प में74 लोगों मे स्वास्थ्य चेक किया गया।।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad