Advertisement

डोडा में बादल फटा: सीएम अब्दुल्ला ने कहा- कई क्षेत्रों में स्थिति गंभीर

भारत में बादल फटने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल तक लगातार...
डोडा में बादल फटा: सीएम अब्दुल्ला ने कहा- कई क्षेत्रों में स्थिति गंभीर

भारत में बादल फटने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल तक लगातार बादल फटने की खबरें आ रही हैं। अब जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटने से दर्जनों घर जलसैलाब में बह गए। लगातार तेज होती बारिश से भूस्खलन भी हुए हैं। मिट्टी और मलबे के सड़क पर आ जाने से राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद करना पड़ा है। खबरों के मुताबिक, इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है। कुछ दिनों पहले जम्मू-कश्मीर के ही किश्तवाड़ में बादल फटने से 60 से अधिक लोगों की जान चली गई थी।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने जम्मू-कश्मीर में बढ़ती प्राकृतिक आपदाओं पर कहा है कि राज्य के कई हिस्सों में स्थिति गंभीर है। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही जम्मू पहुंचकर स्थिति का व्यक्तिगत रूप से जायजा लेंगे। इस बीच, किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए फंड जारी कर दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि कई नदियां अपने सामान्य स्तर से ऊपर बह रही हैं, जिससे निचले क्षेत्र की जमीन को नुकसान हो रहा है।

डोडा में हुए भूस्खलन से 250 किलोमीटर लंबे जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है। इसका खुलने का समय अभी मीडिया को नहीं बताया गया है। हालांकि, ये रास्ते ऑल वेदर रोड हैं, यानी किसी भी मौसम में ये रास्ते खुले रहते हैं और यातायात चलता रहता है। भारी बारिश और भूस्खलन से ये रास्ते भी प्रभावित हुए हैं।

अधिकारियों ने पहले ही परामर्श जारी कर लोगों से जल निकायों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहने को कहा है। मौसम पूर्वानुमान में 27 अगस्त तक जम्मू, सांबा, कठुआ, रियासी, उधमपुर, राजौरी, रामबन, डोडा और किश्तवाड़ जिलों में कई स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा होने तथा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बादल फटने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन की संभावना जताई गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad