जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के पड्डर तहसील के ताशोटी क्षेत्र में बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में अब तक कम से कम 38 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। बादल फटने के कारण अचानक आई बाढ़ में एक लंगर (सामुदायिक रसोई) का शेड बह गया। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। अधिकारियों ने आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर हताहतों के आंकड़े की पुष्टि अभी नहीं हुई है। इस बीच, मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने 'नाउकास्ट' अलर्ट जारी करते हुए अगले 4 से 6 घंटों में जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश के साथ तेज़ बौछारें, गरज-चमक और तेज़ हवाएं चलने की चेतावनी दी है।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सेना और एनडीआरएफ अधिकारियों को बचाव कार्य तेज़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “किश्तवाड़ के चोसोटी में बादल फटने की घटना से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। सिविल, पुलिस, सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को राहत-बचाव कार्य मजबूत करने और हर संभव मदद देने के निर्देश दिए हैं।”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘एक्स’ पर लिखा, “जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से हुई जनहानि से अत्यंत दुखी हूं। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “किश्तवाड़, जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से कई लोगों की मौत का समाचार हृदयविदारक है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं और राहत कार्यों की सफलता की प्रार्थना।”
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लिखा, “जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से हुई त्रासदी अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं और ईश्वर से सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं।”
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने लिखा, “किश्तवाड़ में बादल फटने से हुई जनहानि अत्यंत दुखद है। दिवंगत आत्माओं की शांति, परिजनों को धैर्य और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।”
मनोज सिन्हा ने बताया कि चाशोटी में राहत और बचाव कार्य तेज़ी से चल रहा है। मौके पर जनशक्ति और मशीनरी तैनात कर दी गई है। अन्य टीमें भी भेजी जा रही हैं। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को राहत-बचाव कार्य की जानकारी दी, जिस पर शाह ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उपराज्यपाल ने कहा कि सरकार संकट की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। वायुसेना को भी निकासी कार्य के लिए अलर्ट कर दिया गया है और हालात पर लगातार नज़र रखी जा रही है।