Advertisement

डेरा प्रमुख पर फैसले के बाद सेना ने पंचकूला में किया फ्लैग मार्च

बलात्कार मामले में दोषी पाए गए गुरमीत राम रहीम को सोमवार को सुनारिया जेल में लगी सीबीआई की विशेष अदालत ने 10 साल की सजा सुनाई है।
डेरा प्रमुख पर फैसले के बाद सेना ने पंचकूला में किया फ्लैग मार्च

बलात्कार मामले में दोषी पाए गए गुरमीत राम रहीम को सोमवार को सुनारिया जेल में लगी सीबीआई की विशेष अदालत ने 10 साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने बचाव पक्ष की दलीलों को मानने से मना कर दिया। बचाव पक्ष ने कहा था कि गुरमीत राम रहीम काफी लंबे समय से समाज सेवा के कामों में लगे हैं। इस‌लिए उनके साथ्‍ा नरमी बरती जानी चा‌हिए।

सुनवाई के वक्त कोर्ट रूम में आठ लोग मौजूद थे। हालात के मद्देनजर जेल के करीब किसी भी संदिग्ध को देखते ही गोली मारने के आदेश पहले से हैं। तनाव का माहौल देख्‍ाते हुए हरियाणा और पंजाब में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

वहीं फैसले के बाद पंचकूला में सेना ने फ्लैग मार्च किया।


साथ ही सुरक्षा बलों ने पंजाब के बरनाला में मार्च किया। 



इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने आवास पर अधिकारियों कि आपात बैठक बुलाई।


किसी भी तरह की हिंसा को रोकने के लिए इस तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं। इससे पहले डेरा प्रमुख को दोषी ठहराने के बाद भी समर्थकों ने हरियाणा में हिंसा फैलाई थी, जिसमें 36 लोग मारे गए थे और 250 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad