Advertisement

फिल्म प्रमाणन बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी ने कहा, 'मैंने अब तक 'पद्मावती' फिल्म नहीं देखी'

फिल्म 'पद्मावती' को लेकर हो रहा विवाद थम नहीं रहा। एक ओर फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली और लीड...
फिल्म प्रमाणन बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी ने कहा, 'मैंने अब तक 'पद्मावती' फिल्म नहीं देखी'

फिल्म 'पद्मावती' को लेकर हो रहा विवाद थम नहीं रहा। एक ओर फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली और लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को धमकियां मिल रही हैं वहीं दूसरी ओर जगह-जगह करणी सेना के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के चेयरमैन प्रसून जोशी ने बड़ा बयान दिया है। 

पीटीआई के मुताबिक, जोशी ने कहा है, 'मैंने अब तक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' नहीं देखी है। मेरे द्वारा फिल्म देखे जाने की जो खबरें चल रही हैं, वह बिल्कुल निराधार और गलत हैं। फिल्म को लेकर मैंने कोई विचार नहीं दिए हैं। फिल्म को हाल ही में सीबीएफसी के पास भेजा गया है और इसके लिए तय प्रक्रिया पूरी की जाएगी।'

इससे पहले मीडिया में ऐसी खबरें चल रही थीं कि सीबीएफसी प्रमुख ने 'पद्मावती' देख ली है और उन्होंने फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाया है। कई संगठनों और राजनीतिक नेताओं ने फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने इस फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया है। गुजरात चुनाव की वजह से इस फिल्म पर सियासत और गर्म हो गई है।

दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर 'पद्मावती' 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad