नारायणपुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में चार जवान शहीद हो गए हैं, वहीं 11 जवान बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं।
यह मुठभेड़ जिले के ईरपानार जंगल में हुई है। इधर शहीदों के शवों को लाने के लिए जगदलपुर से हेलीकॉप्टर रवाना हो गया है। वहीं, घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है। कुछ घायलों को रायपुर भेजा जाएगा। इस घटना के तत्काल बाद आईजी विवेकानंद नारायणपुर पहुंचे गए हैं।
डीआईजी कांकेर रतनलाल डांगी भी नारायणपुर के निकल गए हैं। आपको बता दें कि आज दोपहर से इरपानार के जंगल में डीआरजी और एसटीएफ के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ चल रही थी। पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि कर दी है।
 
                                                 
                             
                                                 
                                                 
                                                 
			 
                     
                    