Advertisement

सहारा की और भू-संपत्तियों को नीलामी पर चढ़ाने की तैयारी में सेबी

सहारा समूह से धन की वसूली के लिए उसकी सम्पत्तियों की बिक्री-प्रक्रिया आगे बढ़ाते हुए बाजार नियामक सेबी की तरफ से उसकी 16 और भू-सम्पत्तियों को ई-नीलामी पर रखने की सूचना गुरुवार को जारी की गयी। जमीन के इन 16 टुकड़ों का आरक्षित मूल्य करीब 1,900 करोड़ रुपये है।
सहारा की और भू-संपत्तियों को नीलामी पर चढ़ाने की तैयारी में सेबी

सेबी की ओर से 10 अन्य जमीन के टुकड़ों को बेचने की प्रक्रिया पहले ही शुरू की जा चुकी है। इनमें पांच-पांच भू-सम्पत्तियों की नीलामी अगले महीने चार और सात तारीख को की जानी है और इसके लिए उनका कुल आरक्षित मूल्य 1200 करोड़ रुपये रखा गया है।

इस तरह बिक्री की नयी सूची को मिलाकर अब तक नीलाम की जाने वाली सम्पत्तियों का कुल न्यूनतम मूल्य 3,100 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। आने वाले दिनों में ऐसी और सम्पत्तियों को नीलामी पर चढ़ाने के नोटिस जारी किये जाने की संभावना है। एसबीआई कैप ने आज जारी एक सूचना में कहा कि वह 13 जुलाई को आठ परिसंपत्तियों की नीलामी करेगी। इसके लिए कुल आरक्षित मूल्य 1,196 करोड़ रुपये तय किया गया है। एचडीएफसी रीयल्टी ने एक अलग सूचना में कहा कि वह 15 जुलाई को 702 करोड़ रुपए से अधिक के आरक्षित मूल्य पर पांच परिसंपत्तियों की नीलामी करेगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad