Advertisement

न्यूआर्क एयरपोर्ट पर भारतीय छात्र को हथकड़ी, भारत ने यू.एस. के सामने उठाया मुद्दा

अमेरिका में हो रही वीजा-सम्बंधित सख्त कारवाइयों के चलते कई भारतीय प्रवासियों को मुश्किलों का सामना...
न्यूआर्क एयरपोर्ट पर भारतीय छात्र को हथकड़ी, भारत ने यू.एस. के सामने उठाया मुद्दा

अमेरिका में हो रही वीजा-सम्बंधित सख्त कारवाइयों के चलते कई भारतीय प्रवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दिनों एक भारतीय छात्र की एक वीडियो वायरल हुई, जिसमें उसे अपराधी की तरह ट्रीट करते हुए हथकड़ी पहनाई जा रही थी और वह जमीन पर गिरा हुआ था। इसके बाद पूरे देश में आक्रोश की लहर दौड़ गई। अब इस मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिका से कड़ा ऐतराज़ जताया है।

सूत्रों के मुताबिक, भारत ने इस मामले को यू. एस. दूतावास के सामने उठाया है और अपनी आपत्ति दर्ज करवाई है। वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास और न्यूयॉर्क में वाणिज्य दूतावास भी संबंधित अमेरिकी अधिकारियों के संपर्क में हैं।

सूत्रों का कहना है, “हमें अब तक घटना या उन परिस्थितियों के बारे में कोई विवरण नहीं मिला है जिसके तहत उसे रोका गया था, उसे किस उड़ान पर चढ़ना था या चढ़ा, और उसके अंतिम गंतव्य के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।” भारत इस मुद्दे पर लगातार नज़र बनाए हुए है।

दरअसल, इस पूरे मुद्दे को भारतीय-अमेरिकी कुनाल जैन ने फिल्म किया था। उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा: “मैंने न्यूर्क हवाईअड्डे पर एक युवा भारतीय छात्र को हथकड़ी लगते, रोते और अपराधी की तरह ट्रीट होते देखा—वह सपने देखने आया था, उसने कोई नुकसान नहीं पहुँचाया। एक NRI के रूप में, मैं निराश और दिल टूटा हुआ महसूस कर रहा हूँ। यह एक मानवीय त्रासदी है।”

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad