Advertisement

नई शिक्षा नीति को कैबिनेट की मंजूरी, एचआरडी मंत्रालय का नाम बदलकर किया गया शिक्षा मंत्रालय

 केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) को मंजूरी दे दी और मानव संसाधन...
नई शिक्षा नीति को कैबिनेट की मंजूरी, एचआरडी मंत्रालय का नाम बदलकर किया गया शिक्षा मंत्रालय

 केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) को मंजूरी दे दी और मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय कर दिया। 

पूर्व भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रमुख के कस्तूरीरंगन के नेतृत्व में एक पैनल ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' को नए एनईपी का मसौदा सौंपा था जब उन्होंने पिछले साल कार्यभार संभाला था। उस दौरान मसौदे को विभिन्न हितधारकों से प्रतिक्रिया लेने के लिए पब्लिक डोमेन में रखा गया था। इसे लेकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय कोदो लाख से अधिक सुझाव प्राप्त हुए थे।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मसौदे को मंजूरी दे दी गई है। मंत्रालय का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय कर दिया गया है।" 

मौजूदा एनईपी को 1986 में लागू किया गया था और 1992 में संशोधित किया गया। एक नई शिक्षा नीति 2014 के आम चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र का हिस्सा थी।

ड्राफ्टिंग विशेषज्ञों ने पूर्व कैबिनेट सचिव टीएस सुब्रमण्यन की अध्यक्षता वाले पैनल और एचआरडी मंत्रालय द्वारा गठित पैनल (जब इसकी अगुवाई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कर रही थीं) की रिपोर्ट को भी ध्यान में रखा।

 

उच्च शिक्षा में ये महत्वपूर्ण बदलाव

 

-उच्च शिक्षा में मल्टीपल इंट्री और एग्जिट का विकल्प

 

-पांच साल का कोर्स वालों को एमफिल में छूट

 

-कॉलेजों के एक्रेडिटेशन के आधार पर ऑटोनॉमी

 

-मेंटरिंग के लिए राष्ट्रीय मिशन

 

-हायर एजुकेशन के लिए एक ही रेग्यूलेटर

 

-लीगल एवं मेडिकल एजुकेशन शामिल नहीं

 

-सरकारी और प्राइवेट शिक्षा मानक समान

 

-नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (एनआरएफ) की होगी स्थापना

 

-शिक्षा में तकनीकी को बढ़वा

 

-दिव्यांगजनों के लिए शिक्षा में बदलाव

 

-आठ क्षेत्रीय भाषाओं में ई-कोर्सेस शुरू

 

स्कूली शिक्षा में ये अहम बदलाव

 

-3 से 6 साल के बच्चों के लिए अर्ली चाइल्डहुड केयर एवं एजुकेशन

 

-एनसीईआरटी द्वारा फाउंडेशनल लिट्रेसी एवं न्यूमेरेसी पर नेशनल मिशन शुरु

 

-9वीं से 12वीं की पढ़ाई की रुपरेखा 5+3+3+4 के आधार पर
-बच्चों के लिए नए कौशल: कोडिंग कोर्स शुरू

 

-एक्सट्रा कैरिकुलर एक्टिविटीज-मेन कैरिकुलम में शामिल

 

-वोकेशनल पर जोर: कक्षा 6 से शुरू होगी पढ़ाई

 

-नई नेशनल क्यूरिकुलम फ्रेमवर्क तैयार: बोर्ड एग्जाम दो भाग में

 

-रिपोर्ट कार्ड में लाइफ स्किल्स शामिल

 

-साल 2030 तक हर बच्चे के लिए शिक्षा सुनिश्चित

 

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement