Advertisement

भारत में 5 साल बाद टिकटॉक की वापसी? कांग्रेस बोली- 'शहादत का सौदा'; सरकार ने कही यह बात

चीनी वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक की वेबसाइट लगभग पांच वर्षों के बाद भारत फिर से लाइव हो गई।...
भारत में 5 साल बाद टिकटॉक की वापसी? कांग्रेस बोली- 'शहादत का सौदा'; सरकार ने कही यह बात

चीनी वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक की वेबसाइट लगभग पांच वर्षों के बाद भारत फिर से लाइव हो गई। टिकटॉक की वेबसाइट का मुख्य और लॉगइन पेज खुल रहा है। शुक्रवार को भारत में कुछ यूजर्स ने दावा किया कि टिकटॉक बेवसाइट का होमपेज खुल रहा है। इससे अटकलें लगने लगी हैं कि क्या भारत में टिकटॉक की फिर से वापसी हो सकती है? हालांकि सरकार ने स्पष्ट किया है कि टिकटॉक को अनब्लॉक करने का कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है।

बता दें कि जून 2020 में जब भारत-चीन के बीच गलवन घाटी में झड़प हुई थी, तब सरकार ने TikTok समेत 59 चाइनीज ऐप्स को राष्ट्रीय सुरक्षा और डेटा प्राइवेसी खतरे का हवाला देते हुए बैन कर दिया था। उस समय TikTok के करीब 20 करोड़ भारतीय यूजर्स अचानक इस प्लेटफॉर्म से कट गए थे।

भारत सरकार ने अनब्लॉक करने का आदेश जारी नहीं किया

सरकारी सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई पर जारी सूचना के मुताबिक, 'भारत सरकार ने TikTok को अनब्लॉक करने का कोई आदेश जारी नहीं किया है। ऐसा कोई भी बयान/खबर झूठी और भ्रामक है।'

कांग्रेस ने सरकार पर तीखा हमला बोला

इस पर कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट करके सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस पार्टी के एक्स हैंडल से पोस्ट में कहा गया है कि भारत में चीन की कंपनी 'टिकटॉक' की वेबसाइट चलने लगी है। चीन से झड़प में हमारे 20 जांबाज सैनिक शहीद हुए। पहले तो नरेंद्र मोदी ने चीन को क्लीनचिट दी, लेकिन.. जब कांग्रेस ने दबाव बनाया तो हेडलाइन मैनेज करने को 'टिक टॉक' बैन कर दिया। अब मोदी फिर चीन से लप्पो झप्पो कर रहे हैं, चीन के विदेश मंत्री से मिले हैं और खुद चीन जाने वाले हैं.. और इस बीच ही टिक टॉक से जुड़ी ये खबर आ गई।

कांग्रेस ने आगे लिखा कि साफ है...नरेंद्र मोदी का चीन प्रेम, देश प्रेम पर भारी पड़ा है। पाकिस्तान से सीजफायर की तरह चीन के साथ भी शहादत का सौदा कर दिया गया है।  भारत ने जनवरी 2021 में 59 चीनी एप्स को स्थायी रूप से ब्लॉक कर दिया था, जिनमें टिकटॉक भी शामिल था। यह कदम सीमा पर चीन के साथ लंबे तनाव के बाद उठाया गया।

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">भारत में चीन की कंपनी &#39;टिक टॉक&#39; की वेबसाइट चलने लगी है.<br><br>चीन से झड़प में हमारे 20 जांबाज सैनिक शहीद हुए. पहले तो नरेंद्र मोदी ने चीन को क्लीनचिट दी.<br><br>लेकिन.. <br><br>जब कांग्रेस ने दबाव बनाया तो हेड लाइन मैनेज करने को &#39;टिक टॉक&#39; बैन किया.<br><br>अब मोदी फिर चीन से लप्पो झप्पो कर रहे हैं, चीन…</p>&mdash; Congress (@INCIndia) <a href="https://twitter.com/INCIndia/status/1958930765863129273?ref_src=twsrc%5Etfw">August 22, 2025</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

चीनी वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक का होमपेज तो खुल रहा है, लेकिन ऐप स्टोर्स पर ये अभी भी उपलब्ध नहीं है। वेबसाइट पर भी लॉगिन, वीडियो अपलोड या देखने की सुविधा काम नहीं कर रही है। दूरसंचार विभाग के सूत्रों के अनुसार, इंटरनेट सेवा प्रदाता (आईएसपी) अब भी वेबसाइट को ब्लॉक कर रहे हैं, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि कुछ यूज़र्स को वेबसाइट कैसे दिख रही है।

हाल के दिनों में भारत और चीन के संबंधों में कुछ नरमी आई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर भारी भरकम टैरिफ थोपे जाने के बाद चीनी विदेश मंत्री वांग यी भारत के दौरे पर आए। भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर के अलावा इस हफ्ते उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात हुई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad