Advertisement

12 जुलाई से 11 अगस्‍त तक चलेगा मानसून सत्र, किसानों के मुद्दे छाए रहने की उम्मीद

संसद के मानसून सत्र के 12 जुलाई से शुरू होने की उम्मीद है। इस सत्र में संसद के दोनों सदनों पर किसानों से संबंधित मसले छाए रह सकते हैं। संसद का मानसून सत्र हंगामा भरा हो सकता है।
12 जुलाई से 11 अगस्‍त तक चलेगा मानसून सत्र, किसानों के मुद्दे छाए रहने की उम्मीद

पिछले दिनों मध्‍य प्रदेश और महाराष्‍ट्र के किसानों ने आंदोलन किया था। मध्‍य प्रदेश में पुलिस फायरिंग में 5 किसानों की मौत भी हो गई थी। जिसे विपक्ष द्वारा उठाया जा सकता है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक संसद के मानसून की सत्र की शुरुआत 12 जुलाई से हो सकती है। यह 11 अगस्त तक चलेगा। इस संसद सत्र के दौरान ही राष्‍ट्रपति और उपराष्‍ट्रपति के चुनाव भी होंगे। राष्‍ट्रपति पद के लिए वोटिंग 17 जुलाई को होगी। 20 जुलाई को काउंटिंग की जाएगी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad