Advertisement

देश में संक्रमितों का आंकड़ा 16 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 55079 नए मामले सामने आए

चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में बढ़ता जा रहा है। इस वायरस से संक्रमित...
देश में संक्रमितों का आंकड़ा 16 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 55079 नए मामले सामने आए

चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में बढ़ता जा रहा है। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में दिन पर दिन बढ़ोतरी होती जा रही है। देशभर में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 16 लाख 39 हजार के पार पहुंच गई है। covid19india.org के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 16,39,350 केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें 10,59,093 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 35,786 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अभी 5,44,048 एक्टिव केस हैं। इसी तरह महाराष्ट्र में 24 घंटे में 11,147 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल मरीजों की संख्या 4,11,798 हो गई है। वहीं, राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां 1093 नए मामले आने के बाद कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1,34,403 हो गई है।

 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 55,079 नए मामले सामने आए हैं और 779 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 16,38,871 हो गई है। जिनमें से 5,45,318 सक्रिय मामले हैं, 10,57,806 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 35,747 लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र में 11 हजार से ज्यादा नए मामले, 266 और मौतें

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 11 हजार से अधिक आए हैं। Covid19india.org के मुताबिक राज्य में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,147 नए मामले सामने आने के साथ कुल मरीजों की संख्या 4,11,798 पहुंच गई है। इसके साथ-साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 266 और लोगों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 14,729 हो चुका है।

वहीं, मुंबई में कोरोना वायरस के 1,208 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 1,13,199 हो गई है। शहर में महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 6,300 हो गई है। वहीं, कोरोना वायरस के 20,158 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 86,447 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

पुणे में कोरोना के 3,309 नए मामले

महाराष्ट्र के पुणे जिले में कोरोना वायरस के 3,309 नए मामले सामने आने के साथ शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 86,225 पहुंच गई। कोरोना के कारण 60 और नई मौतों के बाद अब तक 2028 लोगों की मौत हो चुकी है।

तमिलनाडु में साढ़े 5 हजार से अधिक नए मामले, 100 की मौत

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 5,864 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,39,978 हो गई है। राज्य में अब तक इस महामारी से 3,841 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसी तरह आंध्र प्रदेश में 10,167 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 1,30,557 पर पहुंच गया है। केरल में 506 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या 22,304 हो गई है।

दिल्ली में 1093 नए मामले, 29 लोगों की मौत

राजधानी दिल्ली में भी कोरोना केस कम होने का नाम नहीं ले हा है और पिछले 24 घंटे में 1093 नए मामले रिकॉर्ड हुए। इस तरह से दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,34,403 हो गए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 29 मरीजों की मौत भी हुई। इस तरह से दिल्ली में कुल मौत का आंकड़ा 3,936 तक पहुंच गया। हालांकि दिल्ली में अब तक कुल 1,19,724 लोग ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु शुरुआत से ही अतिसंवेदनशील हैं। महाराष्ट्र में पहले दिन से ही कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है। जबकि दिल्ली और तमिलनाडु में उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। यही वजह है कि अप्रैल माह के पहले सप्ताह तक दिल्ली दूसरे स्थान पर थी। इसके बाद मई तक तमिलनाडु और उसके बाद फिर दिल्ली वापस आई थी। अब तमिलनाडु एक बार फिर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

गुजरात में कोरोना के 1,159 नए मामले, 22 और की मौत

गुजरात में भी संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। राज्य में अब तक 60,285 संक्रमित पाए जा चुके हैं। गुरुवार को 1,159 नए मामले सामने आए। राज्य में 24 नई मौत के साथ अब तक इस वायरस से 2,414 मरीजों की जान जा चुकी है।

उत्‍तर प्रदेश में तीन हजार से अधिक नए मामले

आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना महामारी पर रोक लगती नजर नहीं आ ही है। नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में और 3,705 नए केस मिले हैं और मरीजों का आंकड़ा 81,039 पर पहुंच गया है। राज्य में अब तक 1,587 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

असम में कोरोना के 2,112 नए मामले

असम में मंगलवार को कोरोना के 2,112 नए मामले दर्ज किए गए हैं। नए आंकड़े के अनुसार राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 38,408 हो गई है। जिनमें 9,230 सक्रिय मामले,  29,081 स्वस्थ और 94 मौतें शामिल हैं।

मध्य प्रदेश में 834 नए मामले

मध्य प्रदेश में 834 नए केस के साथ अब तक 30,968 संक्रमित मिल चुके हैं। राजस्थान में 1,156 केस मिले हैं। राज्य में अब तक 40,936 मरीज सामने आ चुके हैं। जबकि, ओडिशा में 1,203 नए मरीजों के साथ 30,378 मरीज संक्रमित पाए जा चुके हैं।

छत्तीसगढ़ में 256 नए मामले

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को कोरोना वायरस के 256 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,856 हो गई। राज्य में 2,884 एक्टिव मामले हैं। वहीं, 5921 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इसके साथ ही राज्य में अब तक इस वायरस से 51 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य के सभी 28 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत बिरगांव इलाके में 22 से 28 जुलाई तक सख्त लॉकडाउन की घोषणा की गई है।

कोरोना प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर

बता दें दुनिया भर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर आ गया है। इस सूची में 46 लाख 34 हजार से  ज्यादा संक्रमितों के साथ अमेरिका पहले, ब्राजील (26 लाख 13 हजार से ज्यादा) दूसरे और भारत (16 लाख 39 हजार) तीसरे स्थान पर है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad