Advertisement

अनुपम खेर को पाक का वीजा नहीं

कश्मीरी पंडितों के पक्ष में एक वीडियो, भारतीय जनता पार्टी के काम काज की तारीफ, मोदी का समर्थन और हाल ही में कांग्रेस नेता शशि थरूर से ‘हिंदू’ होने के मुद्दे पर बहस का इनाम अनुपम खेर को पाकिस्तानी सरकार ने दिया है।
अनुपम खेर को पाक का वीजा नहीं

पाकिस्तान में 5 फरवरी को शुरू हो रहे साहित्य उत्सव में अनुपम खेर के साथ ‘विशेष ट्रीटमेंट’ दिया गया है। इस कार्यक्रम के लिए कुल 18 लोगों को पाकिस्तान जाना था। इनमें से अनुपम खेर को छोड़कर बाकी 17 लोगों को पाकिस्तान सरकार ने वीजा दिया है।

ज्यादा हल्ला मचने पर पाकिस्तान हाइकमीशन ने अपनी सफाई दी है कि खेर ने वीजा के लिए एप्लीकेशन ही नहीं दी थी।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad