Advertisement

जाधव की मां ने पाक को लिखा आग्रह पत्र

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषषण जाधव को जासूसी के आरोप में पाकिस्‍तान में फांसी की सजा सुनाई गई है। सजा के बाद जाधव की मां ने पाकिस्‍तान सरकार को बेटे की रिहाई के लिए पत्र लिखा है।
जाधव की मां ने पाक को लिखा आग्रह पत्र

वैसे तो पाकिस्तान ने जाधव तक पहुंच बनाने के लिए भारत की हर कूटनीतिक मांग को खारिज कर दिया है लेकिन उसके लिए जाधव की मां की मांग को नजर अंदाज करना आसान नहीं होगा।

भारत की तरफ से पाकिस्तान को जाधव की मां की तरफ से एक अपील दी गई कि पाक सरकार पूरे मामले में हस्तक्षेप करे और जाधव की रिहाई सुनिश्चित करे। पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग गौतम बंबवाले ने विदेश सचिव तहमीना जांजुआ से मुलाकात की और उनसे एक बार यह मांग की है कि जाधव को भारतीय उच्चायोग के प्रतिनिधियों से मिलने दिया जाए। भारत ने 16 वीं बार इस तरह का आग्रह किया है।

 पाक सरकार का रवैया भी इस पूरे मामले में कोई उत्साहजनक नहीं है। विदेश सचिव एस. जयशंकर ने इस पर पाकिस्तान के उच्चायुक्त से भी मुलाकात की थी। बहरहाल, इस बार भारत की तरफ से पाकिस्तान के विदेश सचिव को जाधव की मां की तरफ से एक अपील भी दी गई है। इसमें पाकिस्तान सरकार से आग्रह किया गया है कि वह मामले में हस्तक्षेप करते हुए जाधव की रिहाई सुनिश्चित करवायें।

मां की अपील में यह कहा गया है कि जाधव पर लगाये गये आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। जाधव की मां ने उनसे मिलने की गुहार भी पाक सरकार से लगाई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement