Advertisement

13 राज्यों में 24 घंटों में कोरोना का नहीं आया कोई मामला, मृत्यु दर 3.3% और रिकवरी रेट 28.83 फीसदी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि केरल, ओडिशा और जम्मू-कश्मीर सहित तेरह राज्यों व...
13 राज्यों में 24 घंटों में कोरोना का नहीं आया कोई मामला, मृत्यु दर 3.3% और रिकवरी रेट 28.83 फीसदी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि केरल, ओडिशा और जम्मू-कश्मीर सहित तेरह राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक भी नए मामले सामने नहीं आए हैं। हर्षवर्धन ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 3,561 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं और 1,084 मरीज ठीक हुए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बेहतर है। अभी मृत्यु दर 3.3 प्रतिशत और रिकवरी रेट 28.83 फीसदी है। वहीं, 35,902 एक्टिव केस में से 4.8 फीसदी मरीज आईसीयू में, 1.1 फीसदी वेंटिलेटर पर और 3.3 फीसदी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।

बता दें, covid19india.org के मुताबिक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54,509 हो गई है जबकि 1,832 लोगों की इस वायरस से मौत हो चुकी है।

इन 13 राज्यों में 24 घंटों में नहीं आया कोई नया मामला

जिन 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों में कोई नया मामला दर्ज नहीं किया है उनमें छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, केरल, मिजोरम, मणिपुर, गोवा, मेघालय, लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह शामिल है।

राज्यों के स्थिति की समीक्षा की

डॉ. हर्षवर्धन ने उत्तर प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के प्रबंधन के लिए तैयारियों और रोकथाम के उपायों की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि देश भर के 180 जिलों में सात दिनों में श्वसन संक्रमण के किसी भी नए मामलों की सूचना नहीं दी गई है। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी जानकारी दी है कि अन्य 180 जिलों में पिछले 7 से 13 दिनों में कोई ताजा मामला नहीं आया है। 164 जिलों में 14 से 20 दिनों में कोई नए केस दर्ज नहीं किए गए है। जबकि 136 जिलों में पिछले 21 से 28 दिनों में कोरोनो वायरस एक भी मामले रिपोर्ट नहीं किए गए है।

कोरोना से लड़ाई में देश की ये है स्वास्थ्य व्यवस्था

स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर की गई तैयारी से अवगत कराते हुए हर्षवर्धन ने बताया कि अभी तक 1,50,059 बेड जिसमें 1,32,219 आइसोलेशन और 17,840 आईसीयू बेड तैयार किए गए हैं। साथ ही कोविड-19 इलाज के लिए 821 अस्पताल हैं। इसके अलावा कोरोना के इलाज के लिए 1,19,109 बेड के साथ 1,89,000 स्वास्थ्य केंद्र हैं। 7,569 क्वारेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं जिसमें 1,09,286 आईसोलेशन बेड और 9,823 आईसीयू बेड शामिल हैं।

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad