Advertisement

देश में कोरोना मामले 29 लाख के पार, करीब 55 हजार मौतें, 24 घंटों में आए 68,898 नए मामले

देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में दिन पर दिन...
देश में कोरोना मामले 29 लाख के पार, करीब 55 हजार मौतें, 24 घंटों में आए 68,898 नए मामले

देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में दिन पर दिन बढ़ोतरी होती जा रही है। देश में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 28 लाख 35 हजार के पार पहुंच चुकी है। covid19india.org के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 29,04,329 केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें 21,57,941 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 54,975 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अभी 6,90884 एक्टिव केस हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 68,898 नए मरीज सामने आए और 983 लोगों की मौतें हो गई। ये कोरोना मामलों की संख्या दुनिया में एक दिन में आए मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या है। देश में अबतक 29 लाख 5 हजार 823 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 54,849 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या 6 लाख 92 हजार हो गई और 21 लाख 58 हजार 946 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है।

मृत्यु दर में गिरावट

राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मृत्यु दर गिर कर 1.89% हो गई। इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 24% हो गई है। इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 74% हो गई है। भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 20 अगस्त तक कोरोना वायरस के कुल 3 करोड़ 36 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 9 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई। पॉजिटिविटी रेट 8 प्रतिशत से कम है।

देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना के आंकड़े

महाराष्ट्र पहले नंबर पर

देश के अलग-अलग राज्यों से कोरोना के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह बेहद चिंताजनक हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 6,43,289 केस सामने आ चुके हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। राज्य में कोरोना के 1,62,491 मामले सक्रिय हैं। अब तक 4,59,124 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 21,359 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में एक दिन में 14,647 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, करीब 326 लोगों की मौत हो चुकी है।

तमिलनाडु दूसरे नंबर पर

कोरोना प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है। तमिलनाडु में कोरोना के अब तक 3,61,435 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में 53,283 सक्रिय केस हैं और 3,01,913 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक 6,239 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में 24 घंटे में 5,986 नए मामले आ चुके हैं। वहीं, 116 लोगों की मौत दर्ज की गई है।

आंध्र प्रदेश तीसरे नंबर पर

वहीं, आंध्र प्रदेश कोरोना प्रभावित राज्यों में तीसरे नंबर पर है। राज्य में अब तक कोरोना के 3,25,396 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 87,177 मामले सक्रिय हैं और 2,35,218 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में अब तक कोरोना से 3,001 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। प्रदेश में 9,393 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 95 नई मौत दर्ज की गई हैं।

कर्नाटक चौथे नंबर पर

कोरोना प्रभावित राज्यों में कर्नाटक चौथे नंबर पर पहुंच गया है। कर्नाटक में अब तक कोरोना के 2,56,975 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 82,149 केस सक्रिय हैं और 1,70,381 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में कोरोना से अब तक 4,429 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य में 7,385 नए मामले सामने आए हैं, वहीं, 102 नई मौत दर्ज की गई है।

उत्तर प्रदेश पांचवें नंबर पर

उत्तर प्रदेश कोरोना प्रभावित राज्यों की सूची में पांचवें नंबर पर है। प्रदेश में कोरोना के 1,72,334 मामले सामने आए हैं, जिनमें 48,511 सक्रिय मामले हैं जबकि 1,21,090 स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, राज्य में अब तक 2,733 लोग इस वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं। राज्य में 24 घंटे में 4,824 नए मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 95 नई मौत दर्ज की गई है।

राजधानी दिल्ली छठे नंबर पर

देश की राजधानी दिल्ली कोरोना प्रभावित राज्यों में छठे नंबर पर है। दिल्ली में कोरोना के अब तक 1,57,354 मामले सामने आए हैं। राजधानी में कोरोना के 11,271 सक्रिय मामले हैं। अब तक 1,41,826 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 4,257 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी में एक दिन में 1315 नए मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 22 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर

बता दें दुनिया भर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर है। इस सूची में 57 लाख 46 हजार से ज्यादा संक्रमितों के साथ अमेरिका पहले, ब्राजील (35 लाख 05 हजार से ज्यादा) दूसरे और भारत (29 लाख 04 हजार) तीसरे स्थान पर है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement