Advertisement

जाधव मामले में अपील की प्रक्रिया का पूरा ब्योरा दे पाकिस्तान: भारत

विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत ने कुलभूषण जाधव के खिलाफ मुकदमे की कार्यवाहियों के साथ-साथ इस मामले में अपील की प्रक्रिया का पूरा ब्योरा आधिकारिक तौर पर मांगा है।
जाधव मामले में अपील की प्रक्रिया का पूरा ब्योरा दे पाकिस्तान: भारत

मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा कि भारत ने 15वीं बार पाकिस्तान से कहा है कि वह जाधव को राजनयिक मदद मुहैया कराए।

जाधव को राजनयिक मदद मुहैया कराने के भारत के अनुरोध पर पाकिस्तान ने अब तक कोई ध्यान नहीं दिया है। पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने जासूसी के आरोप में जाधव को मौत की सजा सुनाई है।

बागले ने कहा कि भारत को अपनी दो मांगों जाधव को राजनयिक मदद और उनके खिलाफ मुकदमे की कार्यवाहियों के ब्योरे पर पाकिस्तान की आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार है। उन्होंने कहा, हमें इस बारे में कुछ नहीं पता कि पाकिस्तान में जाधव को कहां रखा गया है या उनकी हालत कैसी है।

जाधव की मौत की सजा के सिलसिले में भारत ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त को यहां तलब किया था और भारतीय नौसेना के सेवानिवृत अधिकारी को राजनयिक मदद मुहैया कराने की मांग फिर से रखी थी। इस हफ्ते की शुरूआत में पाकिस्तानी थलसेना ने जाधव को राजनयिक मदद मुहैया कराने से इनकार कर दिया था। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad